हेमू कालाणी के 78वेें शहीद दिवस पर दीपदान व देशभक्ति कार्यक्रम

9 जनवरी – शहीद हेमू कालाणी के 78वें शहीद दिवस पर दीपदान व देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेेगें। उक्त निर्णय महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया और देशभक्ति आधारित कार्यक्रम के लिये सांस्कृतिक सचिव घनश्याम ठारवाणी भगत को संयोजक बनाया गया है।
म्हानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि शहीद दिवस की पूर्व संध्या 20 जनवरी को सांय 5 बजे से झूलेलाल भवन आशा गंज पर देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन होगा व 21 जनवरी को प्रातः 9 बजे डिग्गी चैक स्थित हेमू कालाणी चैक पर गीतों के साथ श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें। कार्यक्रम संयोजक घनश्याम ठारवाणी ने बताया कि बाल संस्कार शिविर में तैयारी विद्यार्थियों की ओर से देश भक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है और तीन विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि महानगर में अलग अलग ईकाईयों की ओर से भी 21 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें साथ विभिन्न विद्यालयों में भी संगोष्ठियां आयोजित की जायेगी। बैठक में महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मनीष ग्वालाणी, मोहन तुलस्यिाणी, कमलेश शर्मा ने भी विचार प्रकट किये।
राज्यभर में 75 शहरों में अलग अलग स्थानों पर 100 से ज्यादा कार्यक्रम- वाधवाणी
भारतीय सिन्धु सभा की ओर से शहीद हेमू कालाणी के 78वें बलिदान दिवस पर 20 जनवरी व 21 जनवरी को राज्यभर में 75 शहरों में अलग अलग स्थानों पर 100 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। क्रांतिकारी रास बिहारी बाॅस की पुण्य तिथी पर उनको भी श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें। कार्यक्रमों में महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरीशेवा उदासीन धाम, स्वामी स्वरूपदास, महंत, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के साथ अन्य संतो का आर्शीवाद प्राप्त होगा। ऐसा निर्णय प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहनलाल वाधवाणी की अध्यक्षता में आॅनलापइन बैठक में लिया गया।
प्रदेश महामंत्री दीपेश सामनाणी ने बताया कि राज्यभर में शहीद हेमू कालाणी की मूर्ति पर देश भक्ति कार्यक्रम, आॅनलाइन संगोष्ठियां, दीपदान के आयोजन स्थानीय पूज्य सिन्धी पंचायत व धार्मिक संगठनों के सहयोग से श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें जिसमें हेमू कालाणी के बलिदान पर प्रकाश डाला जायेगा। पूर्व संध्या पर सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक,अजमेर सहित प्रमुख शहरों के चैराहों पर दीपदान, हिंगलाज माता पूजन किया जायेगा।
प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि युवा व मातृशक्ति को जोडकर आयोजित इन कार्यक्रमों में बाल संस्कार शिविरों व सर्टीफिकेट कोर्स में तैयार हुये विद्यार्थियों की भी आॅनलाइन प्रस्तुतियां होगी।

(दीपेश सामनाणी)
प्रदेश महामंत्री,
मो.09460725909

error: Content is protected !!