गऊमाताओं की सेवा कर पुण्य कमाया

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पंचशीलनगर स्थित कांजी हाउस में अशक्त गऊमाताओं को सात सौ पचास किलो हरी पत्तेदार पोष्टिक हरी सब्जियां क्लब के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल, सचिव लायन रूपेश राठी,कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपतसिंह जैन के सहयोग से अर्पण की गई।
अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के साथ जीवदया के लिए भी समय समय पर ध्यान करते हुवे अजमेर की विभिन्न गौशालाओ में हराचारा व पौष्टिकता से भरपूर प्रचुर मात्रा में पाई जाने वाली पत्तेदार सब्जियां गऊमाताओ को अर्पण की जा रही हैं ।
क्लब सचिव रूपेश राठी ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस प्रकार की सेवा आगे भी दी जाती रहेगी
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!