नसीम अख्तर इंसाफ का 51 किलो की माला पहना कर किया स्वागत

अजमेर/आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली गेट पर जवाहर फाउंडेशन व पूर्वांचल जन चेतना समिति के सचिव सौरभ यादव के नेतृत्व में पुष्कर की पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार का हाल ही में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष बनने पर श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ का 51 किलो की माला पहनाकर ढोल धमाके के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
इसके पश्चात सभी सभी कार्यकर्ता पीसीसी उपाध्यक्ष के साथ दरगाह जियारत पर गए एवं ख्वाजा से दुआ की कि देश में अमन चैन और भाईचारे का वातावरण बने वह इस भयंकर सर्दी में किसान भाइयों को ख्वाजा साहब अपनी इनायत फरमाए वह सरकार को सद्बुद्धि दे कि वह किसानों की मांगों को माने इसी के साथ इसी महीने संपन्न होने वाले अजमेर नगर निगम व अन्य स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को सफलता मिले व ज्यादा से ज्यादा पार्षद जीतकर कांग्रेस का परचम लहराए ।
इस अवसर पर श्री अली अकबर सबूर खान परवेज खान मोहम्मद दिलशाद रंगरेज सोहेल हुसैन जहांगीर खान शोएब अख्तर कयूम खान एहसान अली रमजान अलीआदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!