प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने केकड़ी क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए अपने ड्रीम प्रोजेक्ट “राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी “को क्रमोन्नत करने के बाद टाटा ट्रस्ट के साथ एमओयू करवाया है । काम पूरा होने के बाद यहां के लोगों को राजधानी स्तर की सुविधाएं मिलने लगेगी । किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि अस्पताल भी एक फाइव स्टार होटल की तरह दिखेगा लेकिन इस सपने को सच कर दिखाया है केकड़ी विधायक और प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने ।
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अथक प्रयास कर टाटा ट्रस्ट का एमओयू जयपुर के बाद सिर्फ केकड़ी के साथ ही किया है । ज्ञात रहे टाटा ट्रस्ट ने राजस्थान में 2 अस्पतालों को गोद लिया है जिसमें एक जयपुर का जयपुरिया अस्पताल है और दूसरा केकड़ी का अस्पताल है
राजकीय चिकित्सालय केकडी को टाटा ट्रस्ट ने आमजन एवं चिकित्सा कर्मियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गोद ले लिया है । फरवरी 2021 तक राजकीय चिकित्सालय केकड़ी फाइव स्टार होटल की तरह दिखेगा इसके लिएं रात दिन काम किया जा रहा है और टाटा ट्रस्ट के इंजीनियर की देखरेख में कार्य प्रगति पर है। अस्पताल प्रभारी डॉक्टर नेमीचंद जैन अपनी देखरेख में बेहतर काम करवा रहे हैं जिसका क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा । टाटा ट्रस्ट द्वारा केकड़ी अस्पताल में 10 करोड रुपए की लागत से कार्य करवाया जा रहा है जिसके तहत पूरे अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे वही अलग से ओपीडी ब्लॉक बनेगा जिसमें चिकित्सीय चेंबर बनेंगे और रोगियों के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी । अस्पताल प्रभारी डॉ नेमीचंद जैन ने बताया कि केकड़ी अस्पताल इंटरकॉम से युक्त होगा जिसके तहत पूरा अस्पताल वाईफाई युक्त होगा । इंटरकॉम से सभी चिकित्सक स्टॉफ अन्य विभाग के कर्मचारी इंटरकनेक्टेड होगे जिससे सभी काम त्वरित गति से हाथों-हाथ होंगे । अस्पताल में हाई अलार्म सिस्टम भी शुरू किया जाएगा जिसके तहत कहीं भी धुआ उठने फाल्ट आने या आग लगने पर तुरंत जानकारी मिल जाएगी । केंद्रीय प्रयोगशाला में भी आधुनिक तकनीक से अब जांच होगी और जांच रिपोर्ट हाथों-हाथ मिलेगी क्योंकि टाटा ट्रस्ट की तरफ से नई एडवांस टेक्नोलॉजी की सोनोग्राफी मशीन और सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराई जा रही है इसी तरह एडवांस टेक्नोलॉजी की एक्स रे मशीन 500m की लगाई जाएगी जिससे मरीजों को बेहतर उच्च गुणवत्ता युक्त एक्सरे जांच मिलेगी। टाटा ट्रस्ट की तरफ से केंद्रीय प्रयोगशाला में मरीजों के बेठने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त व्यवस्था की जाएगी । सेमपलिग की व्यवस्था भी कम समय में हो इसके लिए अलग से काउंटर बनाए जाएंगे । राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में जितने पंखे नहीं है उससे ज्यादा ए सी लगाए जाएंगे पूरा अस्पताल एयर कंडीशन होगा । राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में बिजली की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए टाटा ट्रस्ट अपनी तरफ से 320 किलो वाट का डीजे सेट लगवा रहा है साथ ही ट्रांसफार्मर भी लगवाया जा रहा है ट्रस्ट की तरफ से पूरे अस्पताल में अंडर ग्राउंड आधुनिक केबलिंग करवाई जा रही है । लाइट के सभी कंपोनेंट्स बदलकर उच्च गुणवत्ता युक्त (करंट रहित) लगवाए जा रहे हैं
राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में टाटा ट्रस्ट की तरफ से 11 बेड आईसीयू आठ बेड एच डी यू एवं 6 बेड ऑपरेशन थिएटर में लगाए जाएंगे । सभी बेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त होंगे । सभी बेड़ों पर मॉडलिंग फर्नीचर लगाया जाएगा । यहां पर मरीज के लिए अलग से व्यवस्था होगी वही नर्सिंग स्टाफ के अलग से केबिन होगा मरीज की निगरानी के लिए अलग से अलार्म होगा । यहां पर फाइव स्टार से भी बेहतर सुविधाएं होगी । दो मॉडल ओटी बनाई जाएगी उच्च स्तरीय सर्जरी हेतु सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध रहेगे । ओटी में मरीज के परिजनों के लिए वेटिंग रूम बनाया जाएगा वही ओपीडी में सभी सुविधाएं हाईटेक होगी ।
अस्पताल में डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम होगा जिससे चिकित्सक की ड्युटी का मरीजों को गेट पर ही जानकारी मिल जाएगी । डिस्प्ले सिस्टम में मरीज को चिकित्सकों ढूंढने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा डिस्प्ले पर चिकित्सक का नाम और कमरा नंबर अंकित होगा ताकि मरीज को हाथों-हाथ चिकित्सा सुविधा मिल सके । राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से आरो प्लांट चालू किया जाएगा जिसके तहत यह आने वाले सभी लोगों को उच्च गुणवत्ता पूर्वक पानी मिलेगा । राजकीय चिकित्सालय केकड़ी के मुख्य द्वार पर सेंसर वाला गेट लगेगा जिससे कि व्यक्ति के अंदर घुसते ही अपने आप गेट खुलेगा । ऐसे ही गेट ऑपरेशन थिएटर में भी लगाए जाएंगे । अस्पताल से ओटी में जाने के लिए लिफ्ट में लिफ्टमेन होगा ताकि गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों और दिव्यांगों को ऊपर नीचे आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े
केकड़ी अस्पताल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट है । लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और सभी असाध्य रोगों से ग्रसित लोगों को केकड़ी अस्पताल में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं उसी का नतीजा है कि आज यहां पर सभी तरह के विशेषज्ञ नियुक्त किये जा चुके है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का सपना था कि क्षेत्र के लोगों को बीमारी के इलाज के लिए विधानसभा क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़े और उसी सपने को सार्थक करते हुए उन्होंने भव्य अस्पताल बनाया और आज चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का सपना साकार होता नजर आ रहा है क्योंकि गंभीर से गंभीर रोगियों का यहां पर इलाज हो रहा है और केकड़ी विधानसभा क्षैत्र के अलावा टोक और भीलवाड़ा जिले के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है।