आज exide लाइफ इन्सुरेंस कंपनी द्वारा एक पहल सेवा की ओर से सामाजिक संस्थान को 100 मास्क गरीब एवं जरूरत मंदो के लिए संस्था के संस्थापक श्री शैलेश गर्ग को दिए गए। एक पहल सेवा 2016 से ही वस्त्र बैंक,बुक बैंक और खाने से अपने और सहयोग से सेवा कार्यो में लगी हुई है, आज exide आफिस में मैनेजर श्री रंजीत जी असीसेन्ट मैनेजर श्री सूरज जी ने संस्था को सेवार्थ ये मास्क सौपे। कंपनी के रीजनल मैनेजर श्री अभिषेक सेन का भी पूरा योगदान रहा।
