सेंट्रल जेल में लगाया गुलाब बाग

*फूलों की महक से मनुष्य के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार शर्मा*
अजमेर! जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने कहा कि फूलों की महक से मनुष्य के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
पुलिस अधीक्षक शर्मा जवाहर फाउंडेशन द्वारा केंद्रीय कारागृह परिसर में विकसित गुलाब बाग में मुख्य अतिथि की हैसियत से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फूल मनुष्य के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं और उससे मन की शांति प्राप्त होती है।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन में फूल का एक अहम स्थान है इसका नाम सुनते ही हमारे अंतर्मन में कोमलता एवं उसकी महक सुगंध का आभास होता है।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी अंकित प्रचार ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण को रोकने के लिए समाज को जागरूक करना चाहिए एवं इसके लिए
संस्थाओं को अहम भूमिका निभानी चाहिएं।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका रघुवंशी ने कहा कि हमारे पुराणों में भी फूलों की महिमा का विस्तृत विवरण दिया गया है जेल परिसर में गुलाब बाग विकसित करने से बंदियों के मन में निर्मलता एवं सकारात्मक सोच बढेगी।
कार्यक्रम के संयोजक शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष झुनझुनवाला के निर्देशानुसार क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत आज केंद्रीय कारागृह परिषद में गुलाब बाग विकसित कर 300 गुलाब के पौधों का पौधारोपण पुलिस अधीक्षक. जगदीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय कारागृह की अधीक्षक प्रीति चौधरी जिला रसद अधिकारी अंकित पचार उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका रघुवंशी पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में जेल परिसर में गुलाब बाग विकसित किया गया ।
इस अवसर पर जेलर नरेंद्र स्वामी महिला जेलर प्रियंका चौधरी डॉ अभिषेक शर्मा मुकेश भट्ट सुगर सिंह भोजा सिंह डॉ हंसराज सिमरिया डॉ के के शर्मा एवं जेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जेल परिसर में पौधे लगाएं।
इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा सबा खान महेश चौहान मामराज सेन गणेश चौहान नरेंद्र तुनवाल तुषार यादव सौरभ यादव रोहित चौहान विनोद नकवाल सूरज हरियाला सुशीला गहलोत डॉ मनसूर अली रविंद्र सिंह दुआ अजय बंसल रूपेश कुमार आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पौधारोपण किया।
जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान के तहत जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा बंदियों के लिए जेल अधीक्षक श्रीमती प्रीति चौधरी को मास्क भेंट किये।

error: Content is protected !!