मातृशक्ति को सौंपी जिम्मेदारी

ब्यावर, 13 जनवरी। शहर के आशापुरा माता मंदिर में बुधवार को मातृशक्ति की बैठक हुई। इसमें निधि संग्रह समिति के जिला प्रमुख नितेश गोयल ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण में प्रत्येक हिंदू घर का सहयोग होना चाहिए। इसके लिए टोली कार्यकर्ता प्रत्येक घर तक पहुंचेगा। 15 जनवरी से निधि संग्रह का कार्य 10, 100 व 1000 के कूपन व इससे बड़ी राशि के लिए रसीद के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में अंजू शर्मा, तारा सोनी, शशि यादव, सुनीता साहू, उर्मिला भाटी, दिव्या वर्मा उपस्थित हुईं।
इसी तरह स्थानीय रामद्वारा में संत केवलराम रामस्नेही के सानिध्य में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें जिला प्रचारक पवन कुमार ने अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में सुरेश वैष्णव, आलोक गुप्ता, प्रशांत पाबूवाल, सुमित सारस्वत, आसकरण कुमावत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभियान के तहत आगामी रविवार को माधव मंडल की ओर से साकेत नगर में श्रीराम रथयात्रा सांध्य फेरी निकाली जाएगी।

सुमित सारस्वत
सह प्रचार प्रमुख
श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति

error: Content is protected !!