केकड़ी 13 जनवरी (पवन राठी) आज पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक उपखंड अधिकारी महोदय केकड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
शिक्षा विभाग की द्वारा आयोजित इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा 18 जनवरी 2021 से कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों हेतु विद्यालय संचालन के संबंध में जारी *मानक संचालन प्रक्रिया* के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
उपखंड अधिकारी महोदय ने विद्यालय के खेल मैदान में अतिक्रमण, खेल मैदान आवंटन , नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर संस्था प्रधानों के दायित्व के बारे में विशेष दिशा निर्देश प्रदान किए ।
उपखंड अधिकारी महोदय ने कोरोना काल में शिक्षा विभाग द्वारा प्रशासन को किए गए सहयोग के लिए शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की ।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन, गुलगांव प्रधानाचार्य राम अवतार टेलर ने भी अपने विचार रखे ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी संस्था प्रधानों को कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए नई जारी एस ओ पी के तहत 18 तारीख को स्कूल खोलने से पूर्व 16 जनवरी को सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों को शिक्षक अभिभावक समिति की बैठक बुलाने हेतु निर्देशित किया।
व शैक्षणिक कार्य शुरू किए जाने हेतु निर्देशित किया।