अजमेर / अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री प्रताप यादव की सुपुत्री एडवोकेट मीनाक्षी यादव ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भारी तादाद में वार्ड वासियों के के साथ एसीएम (मुख्यालय ) कार्यालय मैं आज इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से नामांकन पर्चा दाखिल किया ।
उल्लेखनीय है कि सुश्र मीनाक्षी यादव पूर्व मैं 3 बार पार्षद रही तारा देवी यादव व दो बार पार्षद रहे प्रताप सिंह यादव की दूसरी मीनाक्षी यादव छोटी पुत्री है ।
नामांकन पर्चा दाखिल करते समय कांग्रेस पूर्व सचिव सुरेश कुमार लद्दड़ ,कांग्रेसी नेता ,सौरभ यादव, रामचंद मीणा, माणक बंजारा, अकबर घोसी, बदरुद्दीन कुरैशी ,
भवरलाल यादव, भूपसिंह यादव, बालकिशन यादव,भरत पमनानी, राजीव लखन,अली अकबर, केशव बंजारा, हुकम चंद यादव, कमल किशोर पप्पी, शेख लतीफ ,यूनुस खान,प्रवीण गुप्ता, गजेंद्र सिंह यादव, फिदा हुसैन उर्फ पिद्दु भाई ,गणपत लाल जोशी, लालचंद यादव थे।
बाद में नागफणी क्षेत्र के गली नंबर 1 ,2, 3 में जनसंपर्क किया ।
