यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा हुबली स्टेशन पर यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवायें रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगीः-
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 06507, जोधपुर-बैंगलूरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.01.2021 को रद्द।
2. गाडी संख्या 06508, बैंगलूरू-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.01.2021 को रद्द।
3. गाडी संख्या 06209, अजमेर-मैसूर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.01.2021 को रद्द।
4. गाडी संख्या 06210, मैसूर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.01.2021 को रद्द ।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 06587, यशवन्तपुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.01.2021 एवं
24.01.2021 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया राणिबेन्नुर व हुबली स्टेषनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती कालोनी-कोट्टरू-गडग होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 06588, बीकानेर-यशवन्तपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.01.2021 एवं
26.01.2021 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली व राणिबेन्नुर स्टेषनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग-कोट्टरू-अमरावती कालोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 06205, बैंगलूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.01.2021 को बैंगलूरू से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कुसुगल बाई पास व नवलूर होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 06206, बैंगलूरू-अजमेर स्पेषल रेलसेवा दिनांक 25.01.2021 को बैंगलूरू से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नवलूर व कुसुगल बाई पास होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 06533, जोधपुर-बैंगलूरू स्पेषल रेलसेवा दिनांक 27.01.2021 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया नवलूर व कुसुगल बाई पास होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 06534, बैंगलूरू-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.01.2021 को बैंगलूरू से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कुसुगल बाई पास व नवलूर होकर संचालित होगी।
जयपुर – उदयपुर – जयपुर स्पेशल का भी इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा के रूप में होगा संचालन
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा अहमदाबाद -योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद स्पेशल तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल के पश्चात अब गाड़ी संख्या 02991/02992 जयपुर –उदयपुर –जयपुर स्पेशल को भी इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से संचालित किए जाने का निर्णय लिया है।
इसके अंतर्गत दिनांक 18.01.2021 से गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर– जयपुर स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 02992 जयपुर –उदयपुर स्पेशल से इलेक्ट्रिक रेल सेवा के रूप में संचालित की जाएगी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!