एन एस यू आई ने किया जाम

केकड़ी 6 फरवरी (पवन राठी)किसान बिलो के विरोध और किसानों के समर्थन में एन एस यू आई ने अजमेर रोड स्थित बिजासन माता मंदिर के यंहा रोड पर अवरोध लगाकर जाम कर दिया जो लगभग दो घंटे जारी रहा और निर्धारित राष्ट्रीय स्तर के समय 3 बजे पूर्व ही समाप्त भी कर दिया गया। जाम प्रदेश संचिव तन्मय माथुर के नेतृत्व में लगाया गया।इस दौरान रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।
छात्रों द्वारा प्रधान मंत्री के विरोध में जमकर नारे बाजी की गई।

error: Content is protected !!