जिला स्थापना समिति की प्रथम बैठक दिनांक 9 को

दिनांक 08.02.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की प्रथम बैठक दिनांक 09.02.2021 को मध्यान्ह 03.00 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक में राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 अन्तर्गत प्रथम एवं द्वितीय स्तर अन्तर्गत प्रतीक्षा सूची में आवंटित अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन उपरान्त पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की नियुक्ति/पदस्थापन, तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2013 एवं 2018 के अन्तर्गत नियुक्त अध्यापकांे के परीवीक्षाकाल पूर्ण होने पर जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भ्कि अजमेर से स्थाईकरण हेतु प्राप्त प्रस्ताव, राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थी श्री हितेष कुमार कुमावत-सामान्य निःषक्तजन के नियुक्ति/पदस्थापन हेतु कराई गई काउन्सलिंग एवं मृतक आश्रितांे को अनुकम्पाकत्मक नियुक्ति हेतु लम्बित प्रकरण विचारार्थ/निर्णयार्थ प्रकरणों पर चर्चा उपरान्त किया जायेगा अनुमोदन । बैठक में जिला कलक्टर अजमेर के प्रतिनिधि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री परषु राम धानका, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुुरारी लाल वर्मा, जिला षिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक लेगे बैठक में भाग।

दीपक कादीयां
7737597589

error: Content is protected !!