आज दिनांक 08 फरवरी 2021 – सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय में नर्व निर्वाचित प्राचार्या महोदया के आने पर सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ भेंट कर महाविद्यालय में आने पर स्वागत कर मुख्यमंत्री उच्च षिक्षा छात्रवृति योजना को पुनः शुरू कराने के लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल फरहान के नेतृतव में ज्ञापन सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए अब्दुल फरहान ने बताया कि मुख्यमंत्री उच्च षिक्षा छात्रवृति योजना जो 60 प्रतिषत से ज्यादा विद्यार्थियों को मिली लेकिन कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट होने के कारण यह छात्र-छात्राऐं इस छात्रवृति से वंचित हो गये। इनमें से अधिकांष निर्धन विद्यार्थी है जो कि छात्रवृति पर ही निर्भर है। उक्त छात्रवृति से निर्धन छात्र-छात्राओं को अपनी षिक्षा को ग्रहण करने में गति मिलती थी व कई विद्यार्थी इस छात्रवृति के आधार पर ही षिक्षा को पूर्ण करते थे लेकिन इस छात्रवृति को बंद करने से इन विद्यार्थियों का भविष्य संकट में पढ़ गया है। ज्ञापन में यह मांग की गई है पिछले साल जो विद्यार्थी इस छात्रवृति से लाभान्वित थे उनको पुनः यह छात्रवृति मिलनी चाहिये ताकि यह छात्रवृति मिलने से अपनी षिक्षा को सुचारू रूप से कर सके। अगर यह छात्रवृति इन विद्यार्थियों को नहीं मिलती है तो इनका भविष्य संकट में पढ़ सकता है। ज्ञापन को प्राचार्या महोदया ने काॅलेज षिक्षा निदेषक जयपुर भेज कर उक्त छात्रवृति को पुनः शुरू करने का आष्वासन दिया।
इस दौरान अब्दुल फरहान खान, राजेन्द्र भडाणा, मुकेष पलावा, मनीष सिंह, शाहिद खान, अंकित घारू, धीरज गुर्जर, अषोक मोरादिया, विकास मीणा, आदि एन.एस.यू.आई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(अब्दुल फरहान खान)
पूर्व छात्रसंघ-अध्यक्ष
राजकीय महाविद्यालय, अजमेर