राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद के अधिकारीयो ने अपनी मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

दिनांक 09.02.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार की भांति आज भी जनसुनवाई कर ग्रामीणजन को राहत पहुचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद के बैनर तले विकास अधिकारी भिनाय श्री बुद्धराज कुमावत, विकास अधिकारी पीसंागन श्री विजय सिंह, विकास अधिकारी श्रीनगर श्री मधुसूदन, विकास अधिकारी मसूदा राजीव तोमर सहित अन्य विकास अधिकारीयों ने अपनी मागों के संबंध मंे ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में अवगत करया गया है कि ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारीयों के समकक्ष राज्य सेवा व अधीनस्थ सेवा के अधिकारीयो को 2-2 बार पदोन्नति का लाभ मिल चुका है लेकिन ग्रामीण सेवा अधिकारीयों (आरआरडीएस) को आदिनांक तक पदोन्नति का लाभ प्राप्त नहंी हुआ है और न ही काडर विस्तार किया है। जिला प्रमुख से आग्रह किया है कि सेवा गठन संबंधी मंत्रीमण्डलीय उप समिति की सिफारिषों के अनुसार समस्त विभागीय पदों को समाहित करते हुऐ काडर निर्धारित कराया जाये। जिला प्रमुख द्वारा तत्काल ही मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्री अषोक जी गहलोत को पत्राचार कर संघ की मांग पदोन्नति देय व काडर विस्तार पर सकारात्मक समाधान करने का निवेदन किया है।
ग्राम पंचातय गोवलिया ग्राम पंचायत तिलोरा व ग्राम पंचायत मागंलियावास के ग्रामीणजन द्वारा जिला प्रमुख को परिवेदना पत्र प्रस्तुत कर ग्राम में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने के लिऐ आग्रह किया है। ग्राम पंचायत पाडलिया के ग्रामवासीयो द्वारा भी ग्राम मे नवीन आर्युवेद औषधालय खुलवाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। ग्राम पंचायत घूघरा व श्रीनगर के ग्रामवासीयो ने घूघरा से श्रीनगर सडक राष्टीय राजमार्ग 89 केा जोडती है को चोडी करने का आग्रह किया है साथ ही अवगत करया गया है कि मुख्य सडक होने के कारण आवागमन काफी अधिक रहता है सडक की चैडाई कम होने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है । जिला प्रमुख द्वारा ग्रामवासीयो को आष्वस्त किया गया कि सडक को चैडी करने हेतु सरकार व संबंधित एजेन्सी को अवगत करया जायेगा। विभिन्न ग्राम पंचायतो के रात्रि चैकीदारो द्वारा जिला प्रमुख को अवगत कराया गया है कि करीब 1 वर्ष से उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे उनके व परिवार के भरण पोषण और पारिवारिक दायित्वो का निर्वहन नही कर पाना मुष्किल हो रहा है। षीघ्र वेतन दिलाने हेतु निवेदन किया है।
जनसुनवाई में संयुक्त श्रम आयुक्त, श्रम विभाग द्वारा आये शुभ शक्ति योजना के प्रकरणो के सबंध में जिला प्रमुख महोदय को अवगत कराया गया कि शुभषक्ति योजना के आवेदनो पत्रों का निस्तारण वर्तमान में स्थगित है।

दीपक कादीयां
7737597589

error: Content is protected !!