आज दिनांक 09.02.2021 सोमवार – सेन्ट्रल बैक आॅफ इण्डिया, मुख्य शाखा अजमेर के स्टेषन रोड स्थित नवीन परिसर एवं एटीएम का उद्घाटन दिनांक 08 फरवरी रविवार को आंचलिक कार्यालय दिल्ली के फील्ड जनरल मैनेजर श्री वी.के महेन्दु के करकमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक जयपुर श्री कुषल पाल एवं अजमेर शाखा के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री दीपक कुमार शर्मा एवं रामनगर शाखा के शाखा प्रबन्धक श्री शैलेन्द्र सिंह राठौड एवं सम्मानीय ग्राहक एवं बैक स्टाफ भी उपस्थित थे। इस अवसर पर फील्ड महा प्रबन्धक श्री वी.के महेन्दु ने कहा कि हम इस नवीनीकृत परिसर द्वारा उच्च स्तर पर ग्राहक सेवा एवं उत्कृष्ठ सेवा प्रदान करायेगे।
(नरेन्द्र प्रसाद)
शाखा प्रबन्धक
रामनगर, अजमेर
मो. 9462328959