नेत्रहीन बालिकाओं को भोजन

श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में विश्वमित्र जन सेवा समिति द्वारा संचालित दृष्टिबाधित बालिकाओं का आवासीय विद्यालय “लाडली घर” में शिक्षा एवम संस्कार ग्रहण करने वाली नेत्रहीन बालिकाओं को भोजन कराते हुवे खाद्य सामग्री व फल आदि भेंट किये गए
साथ ही सभी बालिकाओं को पहनने हेतु आकर्षक जूते भी भेंट किये
संमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि राष्ट्रीय संत एवम गौ रक्षक श्री कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में यह सेवा समाजश्रेष्ठी श्री राजेन्द्र कुमार जी जैन (गदिया) के जन्मदिवस के उपलक्ष में दी गई सेवाकार्य में समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल ,लायन पदमचंद जैन,युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु अतुल पाटनी का सहयोग रहा इस अवसर पर श्रीमती रेणु जैन, श्रीमती मेम कुमारी जैन,योगेन्द्र जैन,संगीता जैन,उत्कर्ष एवं दिव्यांश जैन आदि ने सेवा दी

error: Content is protected !!