आज संयुक्त व्यापारिक संघ के द्वारा अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में केसरगंज स्थित कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से एलिवेटेड रोड से आमजन व व्यापरियों को होने वाली परेशानी के विषय में चर्चा हुई जिसमें से मुख्य बिंदुओं पर सबकी सहमति ली गई तथा एक संघर्ष कोर कमेटी का गठन किया जिसमें नवनिर्वाचित पार्षद व जनप्रतिनिधि श्रीमती भारती श्रीवास्तव व रमेश चेलानी को संरक्षक बनाया गया व अन्य व्यापरिक संघों के अध्यक्षों को शामिल किया गया जिनमें रमेशचंद जैन, बालेश गोहिल, संपत कोठारी, राजीव जैन निराला तथा प्रमुख पदाधिकारीगण जिनमें विकास अग्रवाल एडवोकेट, सुश्री बिमला नागरानी, भगवान चंदीराम, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, कमल गंगवाल, गिरीश लालवानी, राजकुमार गर्ग, शैलेन्द्र अग्रवाल, विनय चेनानी, महेश निहलानी, शैलेश गुप्ता शामिल किए गए तथा आगे मुख्य रूप से इन समस्याओं के निवारण के लिए उक्त संघर्ष कोर कमेटी का गठन हुआ। एलिवेटेड रोड के वर्तमान निर्माण के कारण लगभग 200 वर्ष पुराने बाटा तिराहे का अस्तित्व समाप्त होने से रोकना, बाटा तिराहे से लगभग आधे शहर की आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्रो से जुड़ाव है। जो वर्तमान में सर्विस लाइन बन रही है वह मौके पर बहुत सकड़ी होने से दुर्घटना व जनहानि होने की पूर्ण संभावना है। इस सर्विस लाइन पर मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन, राजकीय महाविद्यालय, प्रमुख शैक्षणिक संस्थाएं होने के कारण यात्रियों व विद्यर्थियों को आवाजाही में यातायात जाम के।कारण भयंकर परेशानी होगी। इसी सर्विस लाइन से विभिन्न समुदाय के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर आने जाने वाले श्रद्धालुगण व यात्रीगण रेल व सड़क मार्ग द्वारा आते हैं उन्हें भी सकड़ी सर्विस लाइन होने से भारी परेशानी से जूझना होगा। बारिश के दिनों में आर्य समाज मार्ग तथा स्टेशन रोड पर पहागंज औऱ पहाड़ों से आने वाला जबदस्त पानी का बहाव व जमाव होता है जिससे स्टेशन रोड व आसपास की दुकानों में जबरदस्त पानी भरेगा जिससे उक्त प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी होकर नर्क सिटी बन जायेगा। इन्ही सब मांगों को लेकर आज की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें अब अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में सभी व्यापरिक संघों द्वारा जिलाधीश महोदय को कल ज्ञापन दिया जायेगा और ज्ञापन की उक्त एलिवेटेड रोड को बाटा तिराहे के आगे नहीं उतारा जाये, इसे मार्टिंडल ब्रिज से जोड़ा जाये।
मीडिया प्रभारी
विकास अग्रवाल (एडवोकेट)
मो. 9829535678
