गार्गी पुरुस्कार एवम बालिका प्रोत्शाहन ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह हुवा आयोजित

गार्गी पुरुस्कार से 176 -203 बालिकाओ को प्रोत्साहन राशि व 2 प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित बालिकाओ का किया सम्मान
केकड़ी 16 फरवरी (पवन राठी)बसंत पंचमी के अवसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में ब्लॉक स्तरीय बालिका प्रोत्साहन- गार्गी एवम प्रिय दर्शनी पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित थे समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद मोची द्वारा की गई।समारोह को शिक्षा विद राजेन्द्र पाराशर-रमेश चंद पारीक-रामेश्वर लाल झारोटिया लायंस क्लब संभागीय अध्यक्ष एस एन न्याति कार्यवाहक प्रधानाचार्य दसरथ सिंह एवम पालिका उपाध्यक्ष सम्पत देवी द्वारा विशिष्ठ आतिथ्य प्रदान किया गया।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके पश्चात शाला परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवम साफा बंधवा कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बन्नाराम डूडी जिला अध्यक्ष रामधन जाट प्रदेश सभा अध्यक्ष कैलाश गौड़ भी समारोह में उपस्थित थे।
बालिका शिक्षा प्रभारी रंजना पाठक ने बताया कि समारोह में 176 बालिकाओ को गार्गी पुरुस्कार से 203 बालिकाओ को प्रोत्साहन से एवम दो बालिकाओ को प्रियदर्शिनी पुरुस्कार से सम्मानित एवम पुरुस्कृत किया गया।
गार्गी कुमावत राजेन्द्र पब्लिक स्कूल सावर एवम कुमकुम नाथ योगी आन अकादमी केकड़ी को प्रियदर्शिनी पुरुस्कार से सम्मानित होने के कारण सम्मानित किया गया।
समारोह के आयोजन में शाला परिवार सहित आर पी जगदीश गुजर राकेश कुमार जैन नीलम धनजानी का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!