यहां शिक्षा के साथ मिलते हैं संस्कार

आदर्श विद्या मंदिर में विद्यारंभ संस्कार से शिक्षण कार्य शुरू
ब्यावर, 16 फरवरी। शहर का आदर्श विद्या मंदिर एक ऐसा विद्यालय है जहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार भी सिखाए जाते हैं। मंगलवार को बसंत पंचमी के अवसर पर इस उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य की शुरुआत विद्यारंभ संस्कार से हुई। शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों ने मां सरस्वती की आराधना की। इसके बाद विधिवत मंत्रोच्चार के बीच विद्यारंभ संस्कार हुआ। कार्यक्रम में 31 भैया-बहनों का संस्कार संपन्न करवाया गया। शिक्षण के दौरान परस्पर स्नेह और सहयोग बना रहे इसलिए यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को भैया-बहन संबोधित किया जाता है। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय समिति अध्यक्ष सुरेंद्र खंडेलवाल, प्राचार्य लादूराम सीरवी सहित समस्त आचार्य व अभिभावक सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!