केकड़ी 17 फरवरी (पवन राठी)
बुधवार को नगर पालिका रंगमंच पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का समापन समारोह पूर्वक आयोजित किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू थे व अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने की समारोह के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पालिका उपाध्यक्ष संपत देवी थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला परिवहन अधिकारी रविंद्र जोशी द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी गई। इस माह के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई आयोजन में श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार केकड़ी, महात्मा गांधी राजकीय पायलेट विद्यालय केकड़ी एवं अल्सना सोसाइटी जयपुर द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर नाटक मंचन किया गया तत्पश्चात सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का सड़क सुरक्षा पर वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया जिसमें उन्होंने तत्काल मदद करने हेतु एस एम एसअस्पताल जयपुर के सहयोग से बेसिक लाइफ सपोर्ट के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने की घोषणा की गई तथा सभी से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की तत्काल मदद करने की अपील भी की गई।
