अजमेर । घूघरा स्थित कारागार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को टॉयलेट काम्पलेक्स का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर नींव खुदाई एवं भूमि पूजन संस्थान के सफाईकर्मी रविंद्र उमरवाल ने किया । संस्थान के मुख्य प्रहरी मुकेश शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार से मुहूर्त करवाया ।
प्राचार्य पारस जांगिड़ ने बताया कि जेटीआई में जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला द्वारा टॉयलेट काम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें जेटीआई प्रशिक्षुओं के लिए आठ टॉयलेट बनाए जा रहे हैं। झुनझुनवाला ने अक्टूबर 2019 में जेटीआई का विजिट किया था । उन्होंने अपने सामाजिक सरोकार के तहत क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर अभियान में अपनी भागीदारी के तहत शौचालय निर्माण का वायदा किया था। महानिदेशक जेल राजीव दासोत द्वारा इस निर्माण कार्य की अनुमति दी गई। अगले 3 माह में यह काम्पलेक्स तैयार हो जाएगा।
फाउण्डेशन के अजमेर जिला प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि फाउंडेशन कोविड-19 संक्रमण काल से लेकर अब तक अपने सामाजिक सरोकारों के तहत सदैव आगे रहा है तथा प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रहा है ।
नींव खुदाई के अवसर पर संस्थान के एमडीआई अशोक शर्मा, सभी सहायक प्रशिक्षक तथा लगभग 60 प्रशिक्षु उपस्थित रहे।