केकड़ी(पवन राठी) / सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत केकड़ी उपखंड स्तर पर छात्र छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकंडरी स्कूल की कक्षा दस की छात्रा लाभांशी जैन ने पूरे उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी स्कूल के छात्र लक्ष्यराजसिंह शक्तावत ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, जिसे भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई स्कूलों के दर्जनों विद्यार्थियों ने अपनी प्रविष्ठियां दर्ज कराई। इससे पूर्व सुधासागर स्कूल में विद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में लाभांशी जैन कक्षा 10 ने प्रथम, लक्ष्यराज सिंह शक्तावत कक्षा 10 ने द्वितीय एवं आर्यता राठौड़ कक्षा 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। बुधवार को सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह के अंतर्गत नगरपालिका रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने इन होनहार छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र जोशी, पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती सम्पतदेवी झारोटिया, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह, चिकित्सालय प्रभारी नेमीचंद जैन सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कटारिया एवं सचिव आनंद सोनी ने विजेता छात्रा व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।