रेल रोको आंदोलन में अजमेर मंडल पर ट्रेन रोके जाने की कोई घटना नहीं हुई

किसान आन्दोलन के अंतर्गत किसानों द्वारा आज दिनांक 18.02.2021 को 12.00 से 16.00 बजे के मध्य घोषित रेल रोको आंदोलन अजमेर मंडल के सन्दर्भ में बिना किसी अप्रिय घटना के गुजर गया।
मुख्यालय तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के निर्देशों की अनुपालना में रेल रोको आंदोलन से निपटने के दौरान अजमेर मंडल प्रशासन द्वारा सभी एहतियात उपाय किये गए थे और निम्नलिखित तैयारियां की गईं –
क) परिचालन और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी कंट्रोल रूम पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही इंजीनियरिंग और कमर्शियल कंट्रोल भी लगातार अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए ।
ख) यदि ट्रेनों को किसी स्टेशन पर रोकने की आवश्यकता हुई व यदि आवश्यक हो तो भोजन और पानी / पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए गए ।
ग) रेलखंडों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए।
घ) कंट्रोल ऑफिस को नियमित व प्रति घंटे अपडेट से वास्तविक स्थिति की नजर रखी गई ।
देश भर में भी गाड़ियों के चलने पर आंशिक प्रभाव ही रहा और अब सभी जोन में ट्रेन की आवाजाही सामान्य हो गयी है। अधिकांश रेलवे जोन में आंदोलनकारियों द्वारा ट्रेन रोके जाने का एक भी मामला नहीं हुआ । कुछ जोनल रेलवे के कुछ क्षेत्रों में कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया था लेकिन अब ट्रेन परिचालन सामान्य हो गया है और ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है।

उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
गाडी संख्या 09666, उदयपुर सिटी-खजुराहो प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.02.21 से अग्रिम आदेशों तक उदयपुर सिटी से 22.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.50 बजे खजुराहो पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09665, खजुराहो-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.02.21 से अग्रिम आदेशों तक खजुराहो से 09.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.35 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चित्तोडगढ, भीलवाड़ा, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर, महुआ रोड, खेड़ली, नंदबई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मौरेना, ग्वालियर, डबरा, दतिया, झांसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुल्पहाड़ व महोबा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मुख्य जनसपंर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!