अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर सिन्धी भाषा की संगोष्ठी

अजमेर 19 फरवरी- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कल 21 फरवरी को दोपहर 12.15बजे से आशा गंज स्थित झूलेलाल भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसके संयोजक शिक्षाविद् घनश्याम ठारवाणी भगत को बनाया गया है। इस अवसर पर बाल संस्कार शिविर में तैयार विद्यार्थियों द्वारा गीत प्रस्तुत किये जायेगें जिन्हें स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि संगोष्ठी में सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व शिक्षाविद् श्रीमति लता ठारवाणी वक्ता व अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. विनोद टेकचंदाणी करेगें। प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराज आर्शीवचन देगें।
जिला मंत्री मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि सभी तहसीलों पर पंचायत के सहयोग से ऐसी संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।

(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.9413691477

error: Content is protected !!