आज दिनांक 21 फरवरी 2021 को दिल्ली सरकार की तरफ से उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइल जी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल श्री अनिल बेजल जी का संदेश पढ़ कर सुनाया जिसमें देश में अमन चैन रहे करोना महामारी जैसी भयंकर बीमारी इस देश से दूर हो व बीजेपी सरकार द्वारा लाया गया देश के किसानों के लिए काला कानून का जल्द से जल्द समाधान निकले वह साथ ही साथ दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया , संजय सिंह व अन्य मंत्री गण की भी चादर पेश की गई इस अवसर पर दिल्ली से आए उर्स कमिटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइल, जयपुर से प्रदेश महिला शक्ति की सचिव चंद्रमुखी रेपसवाल, अजमेर जिले के जिलाध्यक्ष मीना त्यागी, पार्टी सचिव चन्दर बालानी जी,यूथ जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह, नोर्थ प्रभारी अफाक अली, साउथ प्रभारी देवांशू भट्टाचार्य, सह प्रभारी प्रीतम,पार्टी प्रवक्ता हरित कल्पित, हेमन्त बेरवाल, राजेश नायक, प्रथ्वी,लता, विमला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मीना त्यागी
ज़िला अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
अजमेर