मातृभाषा में शिक्षण से विद्यार्थियों को सरलता से ज्ञान अर्जित

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर सिन्धी भाषा की संगोष्ठी

अजमेर 21 फरवरी- विद्यार्थियों को मातृभाषा में प्राथमिक पढाई कराने से सरलता से ज्ञान अर्जित होता है भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में पढाई को जोडा गया है जो लागू किया जा रहा है जिसका सभी को स्वागत करना चाहिये ऐसे विचार अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर आशा गंज स्थित झूलेलाल भवन में आयाजित संगोष्ठी में भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व शिक्षाविद् श्रीमति लता ठारवाणी ने प्रकट किये। उन्होने सिन्धी विषय लेकर अध्ययन करने पर विभिन्न सरकारी सेवाओं के अवसरों पर भी चर्चा की।
संयोजक शिक्षाविद् घनश्याम ठारवाणी भगत ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन करने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठयसामग्री व स्कूल बैग वितरित किये गये एवं सिविल सर्विसेज में भी सिन्धी विषय लेने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग करवाई जा रही है। बाल संस्कार शिविर में तैयार विद्यार्थियों द्वारा गीत प्रस्तुत किये गये जिन्हें स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पार्षद रमेश चेलाणी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में तृतीय भाषा में सिन्धी विषय पढाया जा रहा है साथ ही विद्यार्थी एस.टी.सी में भी सिन्धी विषय में अध्ययन कर राज्य सेवा में जुड सकते हैं। प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम व शीतल गीता मंदिर के भाष्म देवजाणी ने आर्शीवचन देते हुये कहा कि ऐसे सार्थक प्रयासों से ही भाषा का महत्व समझा जायेगा एव संतो व महापुरूषों के प्रेरणादायी प्रसंग पुस्तकों में उपलब्ध हैं जिससे संस्कृति का ज्ञान होता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव झूलेलाल व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया। स्वागत भाषण प्रदेश मंत्री मनीष ग्वालाणी व आभार अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने प्रकट किया। महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने संचालन किया।
कार्यक्रम में नरेश नाजकाणी, ललित शिवनाणी, श्रीमति कांता मथराणी, श्रीमति कौशल्या सावलाणी, रमेश लख्याणी, हरीश गिदवाणी, जयकिशन हिरवाणी, मोहन ठारवाणी, किशन बालाणी, रमेश वलीरामाणी,मनोज मेंघाणी, कमलेश शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.9413691477

error: Content is protected !!