जिला प्रमुख द्वारा प्रकरणों को निस्तारण के दिये निर्देष

दिनांक 23.02.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा जनसुनवाई कर प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण। जनसुनवाई में श्री परषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अजमेर, श्री विषाल सिंह समाज कल्याण विभाग, श्रीमती अंजना शुभम जिला षिक्षा अधिकारी अजमेर, श्री कबीर अख्तर अधीषाषी अभियन्ता महानरेगा, श्री आरपी शर्मा अधीषाषी अभियन्ता ग्रामीण विकास एवं जिला परिषद अजमेर एवं जिला परिषद सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में पंचायती राज मंत्रालयिक संघ अजमेर के बैनरतले पंचायती राज के कनिष्ठ सहायकों ने जिला प्रमुख को ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें संघ द्वारा वेतन भुगतान मद महानरेगा के स्थान पर पंचायती राज मद 2515 से करने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में भुगतान मद के बदलाव हेतु जिला कनिष्ठ सहायक संघ ने अवगत कराया कि महानरेगा मद से भुगतान किये जाने पर वेतन आदि देरी से आहरित होता है व कई बार भुगतान प्रकिया जटिल होने के कारण भुगतान 2-2 माह बाद दिया जाता है जिससे की परिवार का भरण-पोषण करना मुष्किल हो जाता है। ज्ञात्तव है कि पंचायती राज कनिष्ठ लिपिक जिनकी नियुक्ति सरकार द्वारा पंचायती राज में की गई थी किन्तु सरकार के पुन आदेषो के तहत उक्त कन्ष्ठि सहायको का वेतन मद महानरेगा कर दिया गया था। जिला प्रमुख द्वारा श्री परषुराम धानाक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर से प्रकरण मंे चर्चा की गई व चर्चा उपरान्त निर्णय लिया गया कि प्रकरण में कनिष्ठ लिपिक संघ को राहत प्रदान की जावे व अन्य जिला परिषद की भांति कनिष्ठ सहायको का वेतन भी 2515 से आहरित कराया जावें।
श्रीमती पोल्या कुमारी निवासी चापानेरी भिनाय ने जिला प्रमुख महोदय को शुभषक्ति योजना में लाभ दिलवाने हेतु आवेदन किया गया प्रकरण में जिला प्रमुख द्वारा श्रम विभाग के उपस्थित अधिकारी से शुभ शक्ति योजना मे ंजानकारी चाही गई। संयुक्त श्रम अधिकारी ने योजना के संबंध में अवगत कराया कि शुभ शक्ति योजना के आवेदन पत्रो का निस्तारण वर्तमान में राज्य सरकार के निर्देषानुसार स्थगित है अग्रित आदेष प्राप्त होने पर ही योजना का लाभ आमजना को पहुचाया गया है।
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 द्वितीय स्तर अन्तर्गत प्रतीक्षा सूची के 57 अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 05.02.2021 को निर्धारित की गई थी जिसमें 35 अभ्यर्थियो सत्यापन हेतु उपस्थित हुऐ थे जिनमें से 25 अभ्यर्थीयो को सत्यापन पश्चात् पात्र पाया गया था किन्तु 3 अभ्यर्थीयो का नियुक्ति माननीय न्यायालय द्वारा रोके जाने के फलस्वरूप शेष पात्र पाये गये 22 अभ्यर्थियों को जिला स्थापना समिति द्वारा नियुक्ति का अनुमोदन प्रदान किया गया था। किन्तु माननीय न्यायालय ने उक्त भर्ती पर स्टे लगाकर अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी। जिससे 22 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मे व्यवधान हो गया था किन्तु माननीय न्यायाल ने अग्रेजी विषय के अलावा अन्य विषयो पर से स्टे हटाया जिससे फलस्वरूप कुल 22 अभ्यर्थियों में से 20 अभ्यर्थियों को जो की अन्य विषयों के है को पंचातय समिति एवं विद्यालय आवंटन पत्र जिलाप प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा प्रदान किये गये।
इसी क्रम मेें जिला परिषद अजमेर कार्यालय की 09, सार्वजनिक स्वास्थय एवं इंजीनियरिंग विभाग की 07, जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंधित 02, अजमेर विद्युत वितरण लिमि0 से संबंधित 04, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से संबधित 05, सामाजिक अधिकारीता विभाग की 04 महिला एवं बाल विकास विभाग की 01 परिवेदना प्राप्त हुई जिस पर जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियो को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देषित किया।
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा नित्य पेयजल से संबंधी समस्याओं के आधिक्य के कारण श्री परषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को निर्देष प्रदान किये कि दिनांक 04.02.2021 को बैठक आयोजित कर पेयजल संबंधि समस्याओं के लिऐ अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग के समस्त शहरी एवं ग्रामीण अधिकारीयो को उपस्थित होने हेतु पाबन्द करावें। ताकि प्राप्त समस्याओ का निस्तारण किया जा सके व आमजन को राहत प्रदान कर एवं विभाग द्वारा आने वाले गर्मीयों के मौसम की भी तैयारीयो की समीक्षा की जा सके।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!