महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने जिलाधीश, स्वायत्त शासन मंत्री व मुख्यमंत्री को अलग-अलग पत्र भेजकर उत्तर भारत की सबसे बड़ी राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज माखुपुरा के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने कहा कि राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के अंदर हजारों की संख्या में छात्राएं पढ़ती है जो अलग-अलग प्रांत की है। आए दिन मुख्य सड़क पर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। पास में ही राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं महिला आईटीआई है यहां पर भी स्पीड ब्रेकर नहीं है। आए दिन दो पहिया वाहन चालक बहुत तेजी से निकलते हैं। कभी भी बड़ा भीषण हादसा हो सकता है। ऐसे में प्रशासन समय रहते इस और ध्यान देकर स्पीड ब्रेकर बना देवें, जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो। इस बारे में शैलेश गुप्ता द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

error: Content is protected !!