पंचायती राज वार्ड पंच प्रशिक्षण हुवा प्रारम्भ

केकडी 23 फरवरी(पवन राठी)
पंचायत समिति केकड़ी के सभा भवन में ग्राम पंचायत जूनिया,देवगॉंव,लसाडिया, नायकी, कनोज ,बघेरा राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2021 के तहत वार्ड पंच प्रशिक्षण तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रधान होंनहार सिंह ने भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्ववलित करके किया। होंनहार सिंह ने कहा कि वार्ड पंच जन प्रतिनिधियों की प्रथम कड़ी है। आपके द्वारा ही विकास को गति प्रदान की जाती है। विकास अधिकारी पवन कुमार भातरा ने ग्राम पंचायत के कार्य ,स्वच्छता के कार्य व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रमुख योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायतों की होने वाली बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेकर विकास की बात करे। दक्ष प्रशिक्षक सेवानिवृत अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एस. एन. न्याती ने वार्ड पंच की भूमिका दायित्व कर्तव्य एवम शक्तियों की विस्तृत जानकारी देते हुए वार्ड सभा आयोजित कर विकास की योजना बनाकर विकास के कार्य को गति प्रदान करते हुए सरपंच का पूर्ण सहयोग कर ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का आव्हान किया।। अतिरिक्त विकास अधिकारी पुरुषोत्तम लाल शर्मा ने ग्राम पंचायत के विकास योजना पर विस्तृत जानकारी प्रदान की सहायक निदेशक कृषि मदन लाल रेड़िया ने कृषि विभाग की विस्तृत जानकारी प्रदान की सहायक विकास अधिकारी आनंदपाल कृषि अधिकारी पहलाद जी पारीक ने अपने विस्तृत जानकारी प्रदान की कनिष्ठ सहायक कालूराम मीणा ने प्रशिक्षण में भाग लिए वार्ड पंचों का रजिस्ट्रेशन कार्य कर सहयोग प्रदान किया। सद्दाम हुसैन ने कंप्यूटर प्रोजेक्टर का कार्य किया कल दिनांक 24 -02-2021 बुधवार को ग्राम पंचायत कादेड़ा भीमडावास, प्रांहेड़ा, सरसडी, खवास,भराई, एवं निमोद के वार्ड पंचों प्रशिक्षण दिया जाएगा।

error: Content is protected !!