अजमेर मंडल की बिज़नेस डवलपमेंट यूनिट को एक और सफलता

अजमेर मंडल की बिज़नेस डवलपमेंट यूनिट ने एक और सफलता अर्जित करते हुए एक नई सामग्री अजमेर मंडल की बीडीयू (बिज़नेस डवलपमेंट यूनिट) के लगातार प्रयासों से, डिवीजन द्वारा एक नई जिससे मंडल के मालभाड़ा राजस्व में वृद्धि होगी । “वलसोनाइट” उपयोग इस्पात उत्पादन के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है।
दिनांक 22.02.21 को उदयपुर -चित्तौड़गढ़ सेक्शन में स्थित देबारी स्टेशन से “वलसोनाइट” लोड कर 59 BOXN वैगन के रेक को 1616 किलोमीटर दूरी पर स्थित टिस्को की वर्क साईट के लिए रवाना किया गया । मंडल ने इस परिवहन से 1.07 करोड़ रुपये का मालभाड़ा राजस्व अर्जित किया।
यांत्रिक, इंजीनियरिग एवं वित्त विभाग से एक-एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 5 अधिकारी शामिल किये गए एजेंसियां और कम्पनियां संपर्क कर माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए अपने सुझाव व
मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के अनुसार अजमेर मंडल की बिजनेस डवलपमेंट बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बैठकें आयोजित कर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पालिसी के अनुसार अधिकाधिक माल लदान कर और ग्राहकों को आकर्षित कर लोडिंग को यह माल लदान ग्राहकों को आकर्षित करने और लोडिंग को बढ़ाने की दिशा में सफल प्रयोग साबित

error: Content is protected !!