बालाजी उद्यान का होगा कायाकल्प।
केकड़ी 26 farvari(पवन राठी)- संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ब्रांच केकड़ी द्वारा समय-समय पर मंडल के निर्देशानुसार पौधारोपण सफाई अभियान रक्तदान शिविर इत्यादि के आयोजन किए जाते रहे हैं। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि 23 फरवरी सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की जन्म जयंती का दिन होता है इस दिन समस्त निरंकारी जगत में देश और विदेश में पौधारोपण,सफाई अभियान,रक्तदान शिविर के आयोजन किए जाते रहें हैं इसी कड़ी में केकड़ी में भी जयपुर रोड कृषि उपज मंडी में स्थित बालाजी उद्यान में लगभग 3000 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण कर उद्यान का कायाकल्प किया जाएगा।तीन उद्द्यानो का होगा काया कल्प।
केकड़ी ब्रांच के मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि इस पौधारोपण अभियान में केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी,टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी,गुलगांव ब्रांच मुखी गोपाल लाल की देखरेख में केकड़ी टांकावास,बाजटा, गुलगांव,धूंधरी,ऊंदरी,मोड़ी, रामथला,सरवाड़,फतेहगढ़ इत्यादि गांव से सेवादार एवं साध संगत भाग लेगी।
उक्त पौधारोपण कार्यक्रम 28 फरवरी रविवार को केकड़ी सेवादल इंचार्ज लक्ष्मण धनजानी एवं टांकावास सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार के नेतृत्व में सेवादल सेवाएं देगा।
