राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर की भूमि को किया गया अतिक्रमण मुक्त

राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर को आवंटित भूमि के बाउंडरी वाल बनवाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाते हुए आज जेसीबी चलवाकर भूमि पर बेतरतीब उगे बबूल के काँटों की साफ़ सफाई करवाई गई। इसी के साथ उक्त आवंटित भूमि पर अवैध रूप से लगाये गए झुग्गी झोपड़ी को भी समझाईश कर हटवाया गया। अब सर्वप्रथम अजमेर प्रशासन के सहयोग से सीमा ज्ञान करवाया जायेगा और उसके बाद महाविद्यालय को आवंटित भूमि के चहारदीवारी हेतु प्रयास किया जायेगा। प्रोफेसर आर एन चौधरी भी पुरे समय मौके पर मौजूद थे।
प्रो राजेश चौधरी ने बताया कि भूमि के सीमा ज्ञान पश्चात चहारदीवारी हेतु धनराशि की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता होगी और इस हेतु भामाशाहों से भी सम्पर्क कर महाविद्यालय के लिये सहयोग लेने का प्रयास किया जायेगा जिससे की छात्रों हेतु खेल मैदान जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उक्त भूमि पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जेसीबी चलवाये जाने के दौरान महाविद्यालय के छात्र नेता दिनेश चौधरी, पियूष पारीक व अन्य छात्रों ने अपना सहयोग दिया।
दिनेश चौधरी ने कहा कि प्रशासन के सकारात्मक सहयोग के लिए समस्त छात्र शक्ति की ओर से साधुवाद देते हैं।

error: Content is protected !!