अजमेर मण्डल पर दोहरीकरण के कार्य में बदलाव होने के कारण गाडिया मार्ग परिवर्तित होगी

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल पर दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है इस हेतु मदार-मारवाड़ जं. रेलखण्ड पर नान इण्टर लाकिंग कार्य के कारण गाड़िया परिवर्तित रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. गाड़ी संख्या 05013, जैसलमेर-काठगोदाम परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा दिनांक 09.03.21 से 11.03.21 तक 3 फेरे
2. गाड़ी संख्या 05014, काठगोदाम-जैसलमेर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर दिनांक 08.03.21 से 10.03.21 तक 3 फेरे
3. गाड़ी संख्या 09707,बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा दिनांक 08.03.21 से 10.03.21 तक 3 फेरे
4. गाड़ी संख्या 09708, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं. दिनांक 08.03.21 व 10.03.21 तक 3 फेरे
अजमेर मण्डल पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण गाडिया रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल्/रेगुलेट होगी
रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल पर दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है इस हेतु मदार-मारवाड़ जं. रेलखण्ड पर नान इण्टर लाकिंग कार्य हेतु ब्लाक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा।
उपरोक्त कार्य के कारण रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट रेलसेवाऐं निम्नानुसार है:-
रद्द रेलसेवाऐं

क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक प्रारम्भिक स्टशन से रद्दीकरण की दिनांक रद्द फेरे
1. 02065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 19.03.21 व 20.03.21 02
2. 02066 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर 19.03.21 व 20.03.21 02
3. 02923 अजमेर-आगराफोर्ट 15.03.21 से 20.03.21 06
4. 02924 आगराफोर्ट-अजमेर 15.03.21 से 20.03.21 06
5. 04801 जोधपुर-इंदौर 18.03.21 व 19.03.21 02
6. 04802 इंदौर-जोधपुर 19.03.21 व 20.03.21 02
7. 09611 अजमेर-अमृतसर 18.03.21 01
8. 09614 अमृतसर-अजमेर 19.03.21 01
9. 09615 अजमेर-मारवाड़ जं. 06.03.21, 07.03.21, 18.03.21 व
19.03.21 को 04
10. 09616 मारवाड़ जं.-अजमेर 07.03.21, 08.03.21, 19.03.21 व
20.03.21 04

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक परिवर्तित मार्ग दिनांक
(प्रारम्भिक स्टेशन से) कुल फेरे
1. 02248 अहमदाबाद-ग्वालियर मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा 19.03.21 01
2. 04312 भुज-बरेली मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा 19.03.21 01
3. 04321 बरेली-भुज फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जं. 19.03.21 01
4. 05013 जैसलमेर-काठगोदाम जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा 19.03.21 व 20.03.21 02
5. 05014 काठगोदाम-जैसलमेर फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर 18.03.21 व 19.03.21 02
6. 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं. 18.03.21 01
7. 09269 पोरबंदर-मुज्जफरपुर मारवाड़ जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा 18.03.21 व 19.03.21 02
8. 06521 यशवन्तपुर-जयपुर आदर्शनगर-मदार बाईपास 18.03.21 01
9. 06522 जयपुर-यशवन्तपुर मदार-आदर्षनगर बाईपास 20.03.21 01
10. 09565 ओखा-देहरादून मारवाड़ जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा 19.03.21 01
11. 09566 देहरादून-ओखा फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं. 21.03.21 01
12. 09601 उदयपुर-
न्यूजलपाईगुडी आदर्शनगर-मदार बाईपास 20.03.21 01
13. 09602 न्यूजलपाईगुडी-
उदयपुर मदार-आदर्षनगर बाईपास 22.03.21 01
14. 09707 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा 18.03.21 व 19.03.21 02
15. 09708 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं. 18.03.21 व 19.03.21 02
16. 09711 जयपुर-भोपाल मदार-आदर्शनगर बाईपास 18.03.21 01
17. 09712 भोपाल-जयपुर आदर्शनगर-मदार बाईपास 19.03.21 01
18. 02991 उदयपुर-जयपुर आदर्शनगर-मदार बाईपास 19.03.21 01
19. 02992 जयपुर-उदयपुर मदार-आदर्शनगर बाईपास 19.03.21 01
20. 02993 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी मदार-आदर्शनगर बाईपास 18.03.21 व 19.03.21 01
21. 02994 उदयपुर सिटी -दिल्ली सराय रोहिल्ला आदर्शनगर-मदार बाईपास 19.03.21 व 20.03.21 02

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
क्र सं गाडी संख्या स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी प्रारम्भिक स्टेशन से आंशिक रद्द की दिनांक कुल फेरे
1. 02421, अजमेर-जम्मूतवी अजमेर-जयपुर 15.03.21 से 20.03.21 06
2. 02422, जम्मूतवी-अजमेर जयपुर-अजमेर 14.03.21 से 19.03.21 06
3. 04195, आगराफोर्ट-अजमेर जयपुर-अजमेर 19.03.21 व 20.03.21 02
4. 04196, अजमेर-आगराफोर्ट अजमेर-जयपुर 19.03.21 व 20.03.21 02
5. 09605, अजमेर-जयपुर अजमेर-मदार 19.03.21 व 20.03.21 02
6. 09606, जयपुर-अजमेर मदार-अजमेर 18.03.21 व 19.03.21 02

रीशडयूल रेलसेवायें
गाडी संख्या 02719, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.21 को जयपुर से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक दिनांक
(प्रारम्भिक स्टेन से) मार्ग में रेगुलेट
1. 09610 योगनगरी ऋषिकेष- उदयपुर सिटी 09.03.21 02 घण्टे 38 मिनट
2. 09612 अमृतसर-अजमेर 09.03.21 02 घण्टे 13 मिनट
3. 09612 अमृतसर-अजमेर 11.03.21 01 घण्टे 13 मिनट
4. 02315 अमृतसर-अजमेर 18.03.21 40 मिनट
5. 02995 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर 19.03.21 50 मिनट

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!