मतदान जागरूकता नाटक के साथ सांस्कृतिक व देशभक्ति प्रस्तुतियों ने बांधा समा

उदयपुर(लोकेश मेनारिया)। अंबामाता मंदिर स्थित नोहरे में रा.उ.मा.वि.
मेनार का वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान एवं पारितोषिक वितरण समारोह
धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल के
प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और भामाशाहों को सम्मान किया गया। अध्यक्षता
प्राधानार्य जालमसिंह सारंगदेवोत ने की व मुख्य अतिथि सरपंच प्रमोद कुमार
थे।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया तथा पधारे हुए सभी अतिथियो
को उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में नीलेश समूह
द्वारा प्रस्तुत गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। उसके बाद
पधारो म्हारे देश स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। परी मेनारिया एंड पार्टी
ने लुक छुप जाओ ना की प्रस्तुती देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। लुक
राजस्थान, कान्हा सजा जरा गीत पर प्रगति एन्ड समूह ने नृत्य प्रस्तुत
किया। विद्यार्थियों ने चुनाव जागरूकता से सम्बंधित नाटक से मतदान
जागरूकता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य ने अपने उद्धबोधन में विद्यालय
विकास और प्रगति का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वर्षपर्यंत विभिन्न
क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया
गया । विद्यालय के विकास में योगदान देने वाले भामाशाहो का सम्मान किया
गया।कोविड के दौरान ऑनलाइन शिक्षण करवाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया
गया।कार्यक्रम का संचालन दिलराज सिंह राजावत एवं सुरेश गरवाड़ा ने किया।
इस अवसर पर गांव के पधारे हुए अतिथियो के साथ साथ व्याख्याता भंवर लाल
आमेटा,कौशलेंद्र कुमार, दिलराज सिंह,चंदा कुमावत,पन्ना लाल लोहार,
वर्तिका पंजवानी, राधासुखवाल, कन्हैयालाल मेनारिया, मीनू मीणा, दीपिका
वर्मा, चंद्रशेखर मेनारिया,दिनेश चंद्र आमेटा,सुरेश गरवड़ा,सतीश मीणा
उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!