जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति ने दिनांक 26.02.2021 को कुल 09 विभिन्न पदो पर नियुक्ति देने हेतु अनुमोदन किया गया था। जिसके उपरान्त जिला प्रमुख महोदय द्वारा श्री परषु राम धानका केा निर्देष दिये गये थे कि अनुमोदित पद पर मृतक आश्रितो शीध्र ही स्थान आवंटन आदेष जारी किये जायें। जिसके उपरान्त जिला प्रमुख द्वारा स्थान आवंटन का अनुमोदन किया जाकर मृतक आश्रितो को स्थान आवंटन आदेष प्रदान किये गये। जिला परिषद एवं अधीनस्थ पंचायत समितियों में सहायक कर्मचारी के पद पर श्री रमेष चन्द्र पुत्र स्व. श्री रामलाल धोबी, पंचायत समिति जवाजा, श्रीमती विमला पत्नि स्व. श्री रामगोपाल ढोली, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, श्री टीकम रेगर पुत्र स्व. श्री नौरतमल रेगर, कार्यालय जिला परिषद (ग्राविप्र) अजमेर, श्री सांवर सिंह पुत्र स्व. श्री महावीर सिंह रावत पंचायत समिति जवाजा, श्रीमती संगीता रेगर पत्नि स्व. श्री पूरण राम रेगर पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, श्री नन्द सिंह पुत्र स्व. श्री कान सिंह कार्यालय जिला परिषद (पंचायतीराज प्रकोष्ठ), अजमेर पर आवंटन आदेष प्रदान किये गये। ग्राम विकास अधिकारी के पद पर श्री प्रकाष शर्मा पुत्र स्व. श्री घनष्याम ज्योतिषी, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, श्रीमती लक्ष्मीदेवी पत्नि श्री महेन्द्र चैरोटिया, पंचायत समति, जवाजा पर आवंटन आदेष प्रदान किये। वाहन चालक पद पर श्री छित्तर गुर्जर पुत्र श्री षिवराज गुर्जर को कार्यालय जिला परिषद (पंचायतीराज प्रकोष्ठ), अजमेर पद पर आवंटन आदेष प्रदान किये गये। इस प्रकार कुल 09 मृतक आश्रितों को पंचायत समिति आवंटन आदेष श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख द्वारा प्रदान किये गये।
जिला प्रमुख द्वारा पंचायत समिति आवंटन पत्र प्रदान कर सभी मृतका आश्रितो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ ईमानदारी व कर्मनिष्ठता से कार्य करने हेतु आग्रह किया।और कहा कि भगवान जो सेवा करने का अवसर आपकेा प्रदान किया है उसे आप फलीभूत करे।
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा द्वारा जनसुनवाई में आये प्रकरणों को निस्तारण के दिये निर्देष
दिनांक 09.03.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा जनसुनवाई कर प्राप्त प्रकरणों का किया गया त्वरित निस्तारण। जनसुनवाई में श्री परषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री हरजीराम चैधरी, उपनिदेषक (कृषि), श्री अरूण कुमार शर्मा, अति. जिला षिक्षा अधिकारी अजमेर, श्री कबीर अख्तर अधीषाषी अभियन्ता महानरेगा, श्री आरपी शर्मा अधीषाषी अभियन्ता ग्रामीण विकास, डाॅ मोहित देवल प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, श्री रजत गुप्ता परियोजना अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग व अन्य अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।
जनसुनवाई मंे ग्राम ढसूक के अनुसूचित जाति के परिवारों ने जिला प्रमुख को अवगत कराया है कि हम सभी अनुसूचित परिवार करीब 50 वर्षो से पूर्व से निवास कर रहे है ढाणी में इन्द्रा आवास के तहत मकान भी निर्मित है व जल व बिजली के भी उचित साधन है किन्तु नायब तहसीलदार द्वारा परिवारो को नोटिस जारी कर अतिक्रमी घोषित कर मकान हटाने व अन्य स्थान पर निवास करने का आदेष दिया है जिस पर जिला प्रमुख द्वारा नायब तहसीलदार को वस्तु स्थिति से अवगत करा प्रार्थीगण को राहत प्रदान करने हेतु पत्राचार किया है। श्रीमती चम्पा देवी ग्राम पंचायत केसरपुरा पंचायत समिति पीसागन ने प्रधानमंत्री आवास दिलवाने हेतु आग्रम किया जिस पर जिला प्रमुख द्वारा श्री आर पी शर्मा अधिषाषी अभियन्ता ग्रामीण विकास को प्रार्थी को येाजना का लाभ दिलवाने हेतु निर्देष प्रदान किये गये।ग्रामवासी देवनगर पुष्कर द्वारा जिला प्रमुख केा आगंनवाडी भर्ती पर निष्पक्ष चयन कराने हेतु निवेदन किया गया जिसके संबंध में जिला प्रमुख द्वारा उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला अजमेर केा पत्राचार कर प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट से अवगत कराने हेतु पाबन्द किया है। ग्राम पंचायत बाघसूरी पंचायतसमिति श्रीनगर के ग्राम बनेवडा में महानरेगा अन्तर्गत श्रमिक नियेाजन फर्जी तरीके से करने व मेट द्वारा भष्टाचार करने के संबंध में जिला प्रमुख महोदय को अवगत कराया है जिस पर जिला प्रमुख द्वारा तत्काल कार्रवाही हेतु श्री परषु राम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर केा कार्रवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये गये।
इसी क्रम मेें जिला परिषद अजमेर कार्यालय से संबंधित 06, सार्वजनिक स्वास्थय एवं इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित 7, जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंधित 6, अजमेर विद्युत वितरण लिमि0 से संबंधित 03, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से संबधित 02, सामाजिक अधिकारीता विभाग से संबंधित 09, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित 11 परिवेदना प्राप्त हुई जिस पर जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियो को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देषित किया।
दीपक कादीया
7737597589