कलाकार ज्योतियाना अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल वर्चुल अवॉर्ड 2021 से अलंकृत

बहुत ही कम लोगों मे समाज मे परिवर्तन लाने का जुनून होता है ! उन्ही मे से एक अजमेर शहर के युवा कलाकार मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सीमान्त ज्योतियाना उर्फ कुँवर शान ! सीमान्त ना केवल कला जगत अपितु शिक्षा जगत तथा सेवाभावी कार्यो मे लगातार एक के बाद एक पुरस्कार ,उपाधियां अर्जित करके अपने समाज, मित्रो व शहरवासियों के लिए शोध का विषय बन रहे है !इस बार उनको कला ,शिक्षा जगत में सेवाभावी कार्यो को मानवीय भाव से एक कार्यकर्ता के रूप मे करने के लिये के. जी .एन ह्यूमैनिटी सोशल सर्विस इंडिया संस्थान रजि. के द्वारा *इंटरनेशनल ग्लोबल ह्यूमैनिटी अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया !कोरोना वाइरस के कारण ये अवार्ड ऑनलाइन आयोजित किया गया अधिक जानकारी देते हुये सीमान्त ने बताया कि संस्थान के द्वारा ये पुरस्कार उन सभी मानवीय कार्यकर्ता ,शांतिदूतों ओर उन सभी लोगो को जो कला ,संगीत ओर भी अन्य प्रकार की प्रतिभा से कुछ अलग कर गुजर जाने का हुनर रखते है !ज्योतियाना ने अपने इस इंटनेशनल ग्लोबल अवॉर्ड का पूरा श्रेय अपने माता -पिता श्री हेमराज -श्रीमति अनिता ज्योतियाना व अपने इष्ट श्री नाथ जी को दिया ! ज्योतियाना राजस्थान से ये अवॉर्ड प्राप्त करने वाले एक मात्र युवा है !

error: Content is protected !!