मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर युक्त फ्लेक्स सौंपा जिला कलेक्टर को

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता व पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की।
महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि एलिवेटेड रोड की भुजा को गलत तरीके से बाटा तिराहे के आगे उतारे जाने के विरोध में 25 दिनों से व्यापारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के तहत विगत दिनों आमजन व व्यापारियों के द्वारा किये गए हस्ताक्षर युक्त फ्लेक्स में मिले अपार जनसमर्थन के बाद आज उक्त फ्लेक्स को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा गया। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि चर्चा के दौरान उक्त भुजा को लेकर जिला कलेक्टर को संपूर्ण स्थिति व इससे भविष्य में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए कल महासंघ के साथ उच्च अधिकारियों की सामूहिक बैठक बुलाई है जिसमें उक्त विषय पर गहन चर्चा की जाएगी। चर्चा के दौरान राजपुरोहित से शहर के व्यापारियों को आ रही विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने की मांग भी की जिसमें आला अधिकारीयों के साथ व्यापारियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो सके जिस पर जिला कलेक्टर ने शीघ्र कार्यशाला आयोजित करने का विश्वास दिलाया | आज हुई मुलाकात व ज्ञापन स्वरूप हस्ताक्षर युक्त फ्लेक्स सौंपने वालों में अध्यक्ष किशन गुप्ता, पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, सुरेश चारभुजा, दिलीप टोपीवाला, राजकुमार गर्ग, गिरीश लालवानी, संपत कोठारी, बालेश गोहिल, बिमल नागरानी, नितिन गर्ग, कमल अभिचन्दनी, जय गोयल, शैलेश गुप्ता आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!