चेकमेट अकैडमी और बेस्ट चैस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता का समापन दाधीच वाटिका में हुआ |पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अजमेर के शतरंज के खेल में उच्चतम रेटिंग प्राप्त श्री वी.पी.शर्मा जी थे और प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका फीडे आर्बिटर अब्बास द्वारा निभाई गई |
6 राउंड की दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पुष्कर के प्रकाश पाराशर रहे, जिन्होंने 6 में से 6 राउंड जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया| द्वितीय तृतीय और चतुर्थ स्थान पर क्रमशः 14 वर्ष के युक्तार्थ, 12 वर्ष की दानिश शीन काजमी और 11 वर्ष के ओजस रहे, जिन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया और यह चारों प्रतिभागी अप्रैल में होने वाली राज्य सीनियर प्रतियोगिता में अजमेर का प्रतिनिधित्व करेंगे| अन्य आयु वर्ग के मुकाबलों में विशेष दाधीच, सात्विक दाधीच, मानव बुलचंदानी, दुष्यंत आसोपा और चहक दाधीच ने अपने-अपने आयु वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया | 60 वर्ष की उम्र से अधिक के आयु वर्ग में भागीरथ सिंह राठौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सभी विजेताओं को ट्रॉफी और नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया,
साथ ही वर्ष 2019-20 में राजस्थान के बाहर नेशनल प्रतियोगिता में अजमेर का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों को बेस्ट चेस क्लब और चेकमेट एकेडमी द्वारा ₹5000 मूल्य की किताबें और सॉफ्टवेयर देने की घोषणा की गई और जिला शतरंज संघ अजमेर के अध्यक्ष अब्बास काजमी द्वारा सभी प्रतिभागियों को ₹2000 नगद भी दिए गए| शतरंज के खेल में अजमेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने वाले श्री वी.पी.शर्मा जी को उनकी उपलब्धियों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का समापन प्रतियोगिता सचिव नीलिमा द्वारा सभी अतिथियों और खिलाड़ियों के धन्यवाद के साथ हुआ |
