सुधार सभा के संस्थापक भाऊ हरीसुन्दर रूपचन्द ठाराणी का 124 वां जन्मोत्सव मनाया

अजमेर ( ) सुधार सभा अजमेर की जनरल सैक्रेटरी सुश्री महेष्वरी गोस्वामी ने बताया कि आज दिनांक 15.03.2021 प्रातः 10ः00 बजे ’आनन्द धाम’, नवाब का बेड़ा अजमेर में सुधार सभा के संस्थापक कर्मयोगी भाऊ हरीसुन्दर रूपचन्द ठाराणी का 124 वां जन्मोत्सव संस्थापक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का श्रीगणेष परम श्रद्धेय सत्गुरू स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री, श्रद्धेय सवामी आत्मदास माधवदास उदासीन एवं स्वामी अषोक गाफिल ,द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सुधार सभा के सहयोगी पैट्रन श्रीमती ईषू शहाणी एवं लाइफ मेम्बर कल्पना कारानी, हरीष गिदवानी, राम जे. इदनानी, माधव करनानी, हरी लालचन्दानी एवं दयाल शेवानी आदि का स्मृति चिह्न, शॉल व प्रमाण पत्र प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। साथ ही नवनिर्वाचित पार्षदों रमेष चेलानी, रष्मि हिंगोरानी, दीपेन्द्र लालवानी, हेमलता खत्री व सीेता टांक आदि का स्वागत किया गया। परम श्रद्धेय सत्गुरू स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री ने कहा कि हम सदैव सुधार सभा के सेवा कार्याें के सहयोग के लिये तत्पर हैं साथ ही सभी से आग्रह किया कि सभी आगे आयेे और सेवा जैसे पुनीत कार्याें में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर हरीसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आषागंज, अजमेर की छात्रा गुंजन व हिमांषी ने कविता, स्वामी सर्वानन्द विद्यामन्दिर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने संस्कार – लघु नटिका एवं संस्थापक दिवस पर विचार प्रस्तुत किये। श्री ईष्वर ठाराणी ने सुधार सभा के सौ वर्षों के सेवा कार्य एवं भविष्य में किये जाने वाले सेवा कार्याें की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस आयोजन में सुधार सभा के सेवादारी षहर के गणमान्य नागरिक,, पूर्व पार्षद मोहन लालवानी, वासदेव कृपलानी, डॉ. कमला गोकलानी, चन्द्र गोकलानी, किषोर मंगलानी घनष्याम भगत, मंजीत कौर, धन्नु भार्गव, गोविन्द मनवानी, मंघाराम भिरयानी, जयकिषन वतवानी, प्रताप खत्री, मुस्कान ठाराणी आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अन्त में सुधार सभा के अध्यक्ष प्रभु ठाराणी ने सेवा के लिये प्रेरणादायी संदेष दिया और सबको धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जयकिषन गुरबानी ने किया।

error: Content is protected !!