गुलाटी जी को याद किया गया

आज एक पहल सेवा की ओर से(सामाजिक संस्था) द्वारा एम डी एच मसालों के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गुलाटी जी की 98 वी पुण्य तिथि पर मंगलम हाउस,बिहारी गंज अजमेर में श्री गुलाटी जी को याद किया गया,दो मिनीट का मौन रख कर उनको याद किया गया,उनको पुष्प अर्पण किये ,उसके पश्चात एक पहल सेवा के मेंबर्स ने आज उनकी पुण्य तिथि पर गायों को चारा खिलाया,और गरीब और जरूरतमंदों को वस्त्रों का वितरण किया,एक पहल सेवा 8 सालो से गरीब और जरूरत मंदो की सेवा वस्त्र बैंक,बुक बैंक और खाने से अपने निजी और सहयोग से करती आ रही है,ये सेवा दिल्ली तक भी संदेश द्वारा
पहुंची,और धर्म पाल जी जो कि मसालों के बेताज बादशाह है,उन्होंने एक पहल की टीम को दिल्ली बुलाया और जब टीम ने उनसे मुलाकात की तो वो एक पहल के संस्थापक शैलेश गर्ग जी को बोले कि मैने आपके सेवा के काम नकल की है,तो संस्था के शैलेश जी ने बोला की गुरुजी सेवा में कैसी नकल,ये तो सेवा कार्य है,ये सुनकर वो बहुत खुश हुये और उन्होंने संस्था के मेंबर्स को अपने दिल्ली में सेवा हेतु स्कूल हॉस्पिटल भी दिखाए, आज नई दिल्ली में सहयोग नाम से उन्होंने सेवा संस्थान स्टार्ट किया हैं, जो हर तरह से सेवा कार्य कर रहा है। सेवा परमो धर्म के सिद्धांत पर चलने वाली संस्था के संस्थापक श्री शैलेश गर्ग ने सेवा के लिए अपना रेलवे जॉब 9 साल पहले ही छोड़ दिया,आज वो अपने निजी स्तर और सहयोग द्वारा जितना भी बन पड़ता हैं, लास्ट टाइम गुलाटी जी अजमेर प्रवास पर थे उन्होंने एक पहल सेवा के सभी टीम मेंबर्स से व्यक्तिगत मुलाकात की थी,और सभी को अपना आशिर्वाद दिया था। आपने एक पहल संस्था को खुश होकर एक मारुति ecco कार भी भेंट की थी, आज के
इस पावन मौके पर संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,अनिल खंडेलवाल अध्यक्ष, श्रीमती नीरू गर्ग,ज्ञानेंद्र नयाल,अंश गर्ग और अन्य लोग उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!