कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, निसंकोच टिका लगवाए-राहुल पारीक

केकडी,4 अप्रैल(पवन राठी)
विश्वव्यापी कोरोना महामारी से बचाव हेतु 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए लगाए जा रहे हैं निशुल्क कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को भी टीकाकरण का कार्य अनवरत जारी रहा इस मौके पर तहसीलदार राहुल पारीक ने टीकाकरण केंद्र ने उपस्थित रहकर आमजन की हौसला अफजाई की बस अभी से आवान किया की यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है अतः सभी पात्र व्यक्ति निसंकोच टीका लगवाएं वह अपने इष्ट मित्र मित्रों संबंधियों को भी इस बारे में अवगत कराएं वह कोरोना महामारी से बचाव के इस महायज्ञ में अपनी आहुति प्रदान करें इस अवसर पर सी बी ई ओ, प्रेमचंद मोची, अशोक जेतवाल,राजेश कुमार सहित कई व्यक्तियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!