चेटीचण्ड महोत्सव के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम

अजमेर-/- चेटीचण्ड पखवाडे में पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के दूसरे दिन झूलेलाल जा पंझड़ा, संतन जो आशीर्वचन, आरती, झूलेलाल भवन, आशागंज में भारतीय सिन्धु सभा, अजमेर द्वारा आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ साईं अर्जुन दास नसरपुर दरबार के सुरेश आलोक जतोई दरबार के राहुल ठारवाणी, समारोह समिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी व महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने ईष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से किया गया व अंत में महाआरती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक घनश्याम भगत ने बताया कि बहिराणा साहेब व सांस्कृतिक संध्या में मशहूर कलाकार महेश छाबडियानी, कशिश लता ठारवाणी व मण्डली ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ‘‘लाल झूलेलाल लाल झूलेलाल….’’, जाग सिंधी जाग…………, आन्धियन में ज्योत जलायण वारा सिंधी………….. प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।

अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि पखवाडे में सभा की ओर से अलग अलग कार्यक्रम तय किये गये हैं जिसमें अजयनगर ईकाई की ओर से पार्वती उद्यान के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जायेगा। 10 अप्रेल सिन्धी भाषा मान्यता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। 15 अप्रेल को अनासागर चैपाटी किनारे दीपदान व महाआरती का आयोजन किया गया है। आभार जिलामंत्री मोहन तुलस्यिाणी ने दिया। मंच का संचालन महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने किया।
कार्यक्रम में नरेन शाहणी भगत,, जगदीश अबिचंदाणी, जयकिशन लख्याणी, महेश मुलचन्दानी, मोहन ठारवाणी, हरीश गिदवाणी, राधाकिशन आहूजा, रमेश लख्यणी, भारती श्रीवास्तव,, मोहन लालवाणी, हेमलता खत्री,सुनीता भागचंदाणी, दीपाली मनोहर, मनोज मेंघाणी सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।

(प्रकाश जेठरा)
मो.9414279062

error: Content is protected !!