कोरोना से बचाव हेतु पालिका का जन जागरण अभियान जारी

केकडी,9अप्रैल(पवन राठी) / राज्य सरकार के निर्देशानुसार पालिका द्वारा जन आंदोलन अभियान नो मास्क नो एन्ट्री के तहत रैली तथा कोविड-19 के टीकाकरण के तृतीय चरण के अन्तर्गत 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण हेतु प्रेरित हेतु जागरूक रैेली नगरपालिका कार्यालय से शुरू रैली होकर अजमेर सेंटर काॅ आपरेटिव बैंक, पुलिस थाना, हायर सैकेण्ड्री रोड़, तीन बत्ती चैराहे से अजमेरी गेट व घंटाघर तक निकाली गयी व पालिका के ओटोटीपर में मल्टीमीडियां के मध्यम से जागरूकता किया गया ।अधिशाषी अधिकारी सीता वर्मा ने बताया की आज लगभग 25 मास्क, 160 पोस्टर वितरित किये गये तथा गठित टीम द्वारा लगभग 190 आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इसके साथ पालिका द्वारा बिना मास्क वाले व्यक्तियों को समझाइस करते हुए एवं सोसिएल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वाले 17 व्यक्तियों/व्यापारियों के चालान काटकर कुल 3000 राशि वसूली की गयी।
इस मौके पर सहायक सफाई शाखा प्रभारी राकेश कुमार पारीक, आशीष सहा. सफाई जमादार, सहित सफाई कर्मचारी टीम उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!