कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रशासन हुवा मुस्तेद

केकड़ी 9 अप्रैल(पवन राठी)कोरोना के बढ़ते हुए पॉजिटिव केसेस के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार केकड़ी शहर में भी प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लोगों को सजग और जागरूक करने में निरंतर लगा हुआ है इसी क्रम में शुक्रवार को भी तहसीलदार राहुल पारीक कार्यवाहक थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह नायब तहसीलदार श्रवण सिंह राठौड़ सहित पुलिस जाब्ते ने नगर के प्रमुख बाजारों ने में आमजन को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने हेतु जागरूक किया इस दौरान बिना मास्क वालों के पुलिसकर्मियों ने चालान काट कर जुर्माना भी वसूल किया तथा आइंदा से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की समझाइस की। तहसीलदार राहुल पारीक ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना पॉजिटिव की संख्या के मद्देनजर एहतियात प्रशासन आमजन कोई इस महामारी से बचाव के लिए सजग जागरूक करने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा अभी हम समझाई सी कर रहे हैं यदि आमजन समझदारी नहीं दिखाई मैं सरकारी गाइडलाइन की पालना नहीं की तो आगे सख्ती बरतनी होगी यह सब हम आम जनता की सुरक्षा के लिए कर रहे हैं ऐसे आमजन भी अपनी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें।

error: Content is protected !!