चेटीचंड दीप पूजन के साथ घर घर रोशनी का आह्वान

अजमेर-जयपुर / दाल पकवान व्यंजन ने सिन्धी समाज मे नाश्ते के रूप मे अपनी विशिष्ट पहचान बनाई हुई है । आज देश विदेश की होटलों , शादी ब्याह में भी मेहमानों में शाही व्यंजन के रूप में
अलग पहचान बनी हुई है ।

राष्ट्रीय सिन्धी समाज के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ लाल थदानी ने बताया की सम्पूर्ण विश्व के सिन्धी समाज एव संस्थाओं के अलग — अलग शहरो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी के आव्हान पर 11 अप्रेल को *सिन्धी दाल पकवान दिवस* के रूप मे हर्षोल्हास से मनाया एव सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की गाइड लाइन के तहत दाल पकवान व्यंजन की कई प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गई ।

प्रतियोगिता मे प्रथम , द्वितीय, तृतीय आने वाले को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । राष्ट्रीय महासचिव मुकेश सचदेव ने कहा की इन्दौर सांसद श्री शंकरलाल लालवानी के मुख्य अतिथि मे चेटी चण्ड (श्री झूलेलाल जन्मोत्सव) की पूर्व संध्या सोमवार दिनाँक 12.4.2021 को रात्री 9 बजे जूम लिंक पर आन-लाइन भजन संध्या आयोजित की गई है । जिसमे कलाकार अपने गीत – भजन एव कविताएं प्रस्तुत करेगे । महिला उपाध्यक्ष अनिता शिवनानी ने भगवान झूलेलाल जयन्ति कोरोना को देखते हुए घर पर मनाने का आग्रह किया है । डॉ लाल थदानी ने कहा है कि घर पर दिए जलाएं और
पंजिडा गीत के साथ पूजन करें ।

डॉ लाल थदानी , अजमेर
मोबा 8005529714

error: Content is protected !!