कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन पर काटे चालान

केकडी 12 अप्रैल(पवन राठी)
को राज्य सरकार के निर्देशानुसार पालिका द्वारा जन आंदोलन अभियान नो मास्क नो एन्ट्री के तहत रैली तथा कोविड-19 के टीकाकरण के तृतीय चरण के अन्तर्गत 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण हेतु प्रेरित हेतु जागरूक रैेली नगरपालिका कार्यालय से शुरू होकर बीजासण माता मंदिर, विद्युत विभाग कार्यालय, यूनियन बैंक, सहारा बैंक से राजपूत छात्रावास, सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय होते हुऐ नगरपालिका कार्यालय तक निकाली गयी व पालिका के ओटोटीपर में मल्टीमीडियां के माध्यम से जागरूक किया गया है। पालिका अधिशासी अधिकारी सीता वर्मा ने बताया की आज लगभग 25 मास्क, 120 पोस्टर वितरित किये गये तथा गठित टीम द्वारा लगभग 180 आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया, ।
उपखण्ड अधिकारी महोदय के आदेशानुसार एसीटी टीम तहसील कार्यालय, पुलिस विभाग एवं पालिका विभाग के अधिकारियों एव कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए द्वारा बिना मास्क वाले व्यक्तियों को समझाइस करते हुए एवं सोसिएल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वाले 11 व्यक्तियों/व्यापारियों के चालान काटकर कुल 1300 राशि वसूली की गयी।
इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह तोलम्बिया गिरदावर, पुलिसकर्मी एवं सफाई शाखा प्रभारी विमल कुमार दाधीच, एवं सफाई शाखा के सहायक प्रभारी राकेश कुमार पारीक, आशीष सहा. सफाई जमादार, सहित सफाई कर्मचारी टीम उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!