अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रताप सिंह यादव ,पूर्व सचिव एवं पूर्व पार्षद तारा देवी यादव,शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के निवर्तमान उपाध्यक्ष सौरभ यादव अजमेर से जिला महिला कांग्रेस की निवर्तमान उपाध्यक्ष मीनाक्षी यादव, कांग्रेस नेता अली अकबर, धर्मा गुर्जर बदरुद्दीन कुरेशी, शेख लतीफ ने राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को निशुल्क कोविड वैक्सीन फ्री लगाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि भारत सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की तरह 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के युवाओं के वैक्सीन का खर्च उठा लेती तो राजस्थान सरकार पर आपदा की घडी में आर्थिक भार नहीं पड़ता।
लेकिन सरकार ने राजस्थान के युवाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सभी समस्याओं को अनदेखी कर उनके फिर इलेक्शन लगाने का निर्णय लिया इससे निश्चित रूप से युवकोंके स्वास्थ्य की रक्षा होगी
उन्होंने केंद्र सरकार से वन नेशन वन वैक्सीन रेट करने की भी मांग की है।
सौरभ यादव
उपाध्यक्ष: अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (एस.सी. विभाग)