100 बैड क्षमता का होगा पंचशील सीएचसी कोरोना वार्ड-देवनानी

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेरए 25 अप्रैल। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने आज चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ पंचशील शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैयार किए जा रहे कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड की बैड क्षमता 70 से बढाकर 100 करने के लिए कहा। उन्होंने पंचशील और रामनगर में वैक्सीनेशनए सैम्पलिंग और दवाओं की उपलब्धता का भी निरीक्षण आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। पंचशील में ऑक्सीजन प्लांट के स्थान का भी निरीक्षण किया गया।
अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए पंचशील स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैयार किए जा रहे कोविड वार्ड की क्षमता बढाया जाना बेहद आवश्यक है। इसके लिए जिला कलक्टर और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर वार्ड की क्षमता 70 से बढ़ाकर 100 करने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। देवनानी ने आज पंचशील सीएचसी का निरीक्षण कर कोरोना वार्ड निर्माण की गतिविधियों को देखा। उन्होंने इसके लिए कई आवश्यक सुझाव भी दिए। देवनानी ने स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भी स्थान एवं तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुदृढीकरण के लिए 40 लाख रूपये विधायक कोष से देने का निर्णय किया है।
देवनानी ने पंचशील सीएचएसी में वैक्सीनेशन और कोरोना सैम्पलिंग के कार्य को भी देखा। उन्होंने यहां मौजूद लोगों से आग्रह किया कि वे वैक्सीन लगवाएं तथा औरों को भी प्रेरित करें। देवनानी ने रामनगर डिस्पेंसरी में भी वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां वैक्सीनेशन की धीमी गति और स्टाफ के व्यवहार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन महामारी से बचाने के लिए बेहद जरूरी है। इसे त्वरित गति से किया जाना चाहिए ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।
भोजनशाला का निरीक्षणए स्वयं चखा खाना
देवनानी ने लोढा धर्मशाला में भारत विकास परिषद की ओर से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही भोजनशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं भोजन चखा और अपने हाथों से मरीजों के लिए खाना पैक किया। देवनानी ने कहा कि यह एक बेहद पुनीत कार्य है। बीमार को भोजन कराना भारतीय संस्कृति के बेहतरीन गुणों में से एक है। हम सभी को समाज के एक हिस्से के रूप में अपने.अपने दायित्व निभाने चाहिए।

error: Content is protected !!