श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कोलोनी इकाई की अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा कासलीवाल ने रोगी उनके परिजनों एवम अन्य एक सो चालीस व्यक्तियों के लिए भोजन सेवा में सहयोग देते हुवे कहा कि संकट की घड़ी है व जो पीड़ित एवम जरूरतमंद है उनका सहयोग अवश्य ही करना चाहिए जिससे उन्हें समय पर राहत मिल सके ।
कार्यक्रम संयोजक जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के मुकेश कर्णावट ने बताया कि जवाहरलाल होस्पिटल में आने वाले रोगी व अन्य को इंद्रा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन निशुल्क भोजन सेवा दी जा रही है जिसमे ग्रुप के सदस्यो के साथ समाजसेवी एवम
भामाशाह सहयोग कर रहे है
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे कहा कि इस श्रेष्ठ सेवा को आगे भी जारी रखा जाएगा