केकड़ी 27 अप्रैल(पवन राठी)कोरोना ने आज केकड़ी क्षेत्र में स्टंप उखड़ने तक 115 रन बनाए। आज की पारी में 4 और छक्कों की कमी रही फिर भी स्टंप उखड़ने तक 1 -2-3 रनों के साथ 115 रनों की शतकीय पारी खेलने में कोरोना पूरी तरह से काम्याब होकर सभी को चिढा रहा था की कर लो कितने भी जतन मैं अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी प्रवेश कर चुका हूं-रोक सको तो रोक लो !
आज की पारी में सबसे ज्यादा योगदान केकड़ी शहर से 61 का2और ग्रामीण क्षेत्रो से 54 पॉजिटिव का मिला।
शहर के प्रत्येक क्षेत्र से कोरोना की पारी में शानदार योगदान मिला।
लाभ चंद मार्किट 3 खिड़की गेट 3 सरसडी गेट 1 चगनपुरा 3 कोटा रोड 1 शास्त्री नगर 1 न्यू कृष्ना नगर 1 सापण्डा रोड 8 राजपुरा रोड 1 अजय कॉलोनी 1 भट्टा कॉलोनी 2 कोटा रोड 1 शास्त्री नगर 1 सिंधी कॉलोनी 2 पुरानी केकड़ी 1 बोहरा कॉलोनी 3 भाग्योदय नगर 1 अजमेर रोड 9 सहित अन्य क्षेत्रो से भी पॉजिटिव मिले।ग्रामीण में सरवाड़ सावर भिनाय जूनिया कुहाड़ा बुजुर्ग बागला क़ाबरिया मनोहरपुरा सहित अन्य क्षेत्रों से कुल 54 पॉजिटिव मिले।